Candice Warner On David Warner: डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने खुलासा किया है कि उनके पति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया होता. उस मुकाबले में वॉर्नर ने दोहरा शतक लगाया था. लेकिन वह अभी भी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करना चाहते हैं. हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर ने 2 मैचों में भारत के खिलाफ ओपनिंग की थी. जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉफ रहे. इसके बाद चोटिल होने के चलते वह शेष दो मैचों में नहीं खेले. वहीं, भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में उन्हें ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला.


वॉर्नर में ओपनिंग करने की इच्छा


याहू स्पोर्ट्स से बात करते हुए कैंडिस ने कहा, 'डेविड वॉर्नर के अंदर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने की इच्छा है. अभी बहुत सी चीजें हैं जो वह हासिल करना चाहते हैं. कैंडिस के मुताबिक, उन्हें ड्यूक गेंद के खिलाफ इंग्लैंड में संभवत: सबसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा. क्या चयनकर्ता और कोच उन्हें इसकी अनुमति देते हैं मुझे नहीं पता? लेकिन मुझे पता है कि वॉर्नर के पास वह इच्छा है. 


वॉर्नर ने संन्यास ले लिया होता


बातचीत के दौरान कैंडिस वॉर्नर ने कहा, 'वह अपनी शर्तों पर रिटायर होना पसंद करेंगे. लेकिन आपको हमेशा वह अवसर नहीं दिया जाता और यह बात डेविड भी जानते हैं'. उन्होंने आगे कहा, 'वह इस साल सिडनी टेस्ट के बाद आसानी से रिटायर हो सकते थे. लेकिन यह वह नहीं है जो वॉर्नर चाहते हैं. वह अभी भी भारत में टीम के लिए योगदान देना चाहते थे और एशेज में भी देना चाहते हैं. फिर हम देखेंगे'. 


वॉर्नर पूरी तरह समर्पित 


कैंडिस वॉर्नर के मुताबिक, 'दुनिया भर में बहुत सारी टी 20 फ्रेंचाइजी हैं, चाहे वह आईपीएल हो, दुबई लीग, बीबीएल, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान. इसके अलावा वह फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं. हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा. लेकिन इस समय वह ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं'


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: पंजाब किंग्स के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 16 के लिए टीम में शामिल होगा ये हिटर बल्लेबाज़