IPL 2023 Qualifier 1, GT vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन का आज पहला क्वालीफायर मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. गुजरात ने लीग स्टेज अंत पहले 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहते हुए किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए पहले क्वालीफायर में अपनी जगह को पक्का किया.


चेन्नई सुपर किंग्स जिनका पिछले सीजन काफी बुरा प्रदर्शन देखने को मिला था. उन्होंने इस सीजन बेहतरीन वापसी करते हुए 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाबी हासिल की. गुजरात और चेन्नई के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. यहां पर मैच के दौरान मौसम देखा जाए तो उस समय काफी ज्यादा गर्मी रहने की संभावना जताई जा रही है.


जानिए कैसा रहेगा मौसम


गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में चेन्नई के मैदान पर खेलने उतरेगी. यहां पर उनका स्वागत गर्मी के साथ होगा. शाम के समय मैच होने की वजह से ओस की भी भूमिका देखने को मिल सकती है. एक्यू वेदर के अनुसार मैच के दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. इस सीजन चेन्नई में खेले गए 7 में से 4 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.


गुजरात का अभी तक चेन्नई के खिलाफ रहा एकतरफा रिकॉर्ड


हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरे सीजन भी मैदान पर शानदार खेल अब तक दिखाया है. आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात का रिकॉर्ड अभी तक एकतरफा देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 बार भिड़ंत देखने को मिली है और तीनों में गुजरात की टीम ने ही जीत हासिल की है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: ब्रेट ली ने खोला शुभमन गिल की सफलता का राज़, बताया- क्यों और कैसे लगातार बना रहे रन