Brett Lee On Shubhman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है. अपने दमदार प्रदर्शन से गिल ने सभी को हैरान कर दिया है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शुभमन गिल की सफलता का राज़ खोला है. 


आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2023 के अंतिम लीग में शुभमन गिल के शतक पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रेट ली ने कहा, "उसने आठ छक्के मारे. लेग साइड पर उनके शॉट्स शानदार थे. उनकी कलाई मजबूत है और टाइमिंग अच्छी है. इसी वजह से लगातार रन बना रहे हैं."


अभी तक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं गिल


गौरतलब है कि इस सीज़न शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है. गिल इस सीज़न में दो शतकों के साथ 680 रन बना चुके हैं. ऑरेंज कैप जीतने से वह अब सिर्फ 50 रन पीछे हैं. फिलहाल ऑरेंज कैप आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पास है. फाफ के नाम 730 रन हैं. 


आईपीएल 2023 में अब गिल कम से कम दो मैच खेलेंगे. वहीं अगर पहला क्वालीफायर हारकर गुजरात फाइनल में पहुंचती है तो फिर गिल को तीन मैच में बल्लेबाज़ी का मौका मिलेगा, और अगर गुजरात पहला क्वालीफायर जीत लेती है तो फिर गिल दो मैच में बल्लेबाज़ी करेंगे. फिर भी उनकी फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सीज़न शुभमन गिल का ऑरेंज कैप जीतना तय है.


आईपीएल 2023 के लीग स्टेज तक शुभमन गिल ने 14 मैचों में 56.67 की औसत और 152.47 के स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 67 चौके और 22 छक्के निकले हैं. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2023 Qualifier 1: आज गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर, जानें कौन मारेगा बाज़ी?