CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 23 मई, मंगलवार को खेला जाएगा. चेन्नई और गुजरात की यह भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कमर कस ली है. मुकाबले से पहले धोनी ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया. उनके अभ्यास की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. 


वायरल हो रही तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी हाथ में बैट पकड़कर पूरी किट में अभ्यास के लिए तैयार दिख रहे हैं. इस तस्वीर में वो कुछ लोगों से बात करते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ धोनी की बल्लेबाज़ी देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित होंगे. 


गुजरात के खिलाफ खराब रहा चेन्नई का रिकॉर्ड 


आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात ने तीनों में ही जीत अपने नाम की है. ऐसे में गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं इस सीज़न दोनों के बीच अब तक एक मैच खेला गया, जिसमें गुजरात 5 विकेट से विजयी रही थी. 






आईपीएल 2023 में अच्छी लय में दिखे धोनी


बता दें कि आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी अब तक अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने टीम के लिए अंत में आकर कई अहम पारियां खेली हैं. धोनी ने 14 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 51.50 की औसत और 190.74 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 32 रनों का रहा है.


वहीं धोनी के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 248 मैच खेले हैं. इन मैचों की 216 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.39 की औसत और 136 के स्ट्राक रेट से 3736 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Neeraj Chopra: दुनिया के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर बन नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय