Kedar Jadhav joins RCB: आईपीएल 2023 के बीच आरसीबी ने अपनी टीम में बड़ बदलाव किया है. फ्रेंचाइज़ी ने इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंर की जगह भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव को सीज़न के बाकी मैचों के लिए टीम में शामिल कर लिया है. जाधव के आ जाने से टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ बदलाव देखने को मिला सकत है. जाधव नंबर तीन की जगह खेल सकते हैं. आरसीबी आज (1 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. 


शाहबाज़ अहमद का कट सकता है पत्ता, तीन नंबर पर आ सकते हैं केदार जाधव


टूर्नामेंट में अब तक शाहबाज़ अहमद आरसीबी की ओर से अधिक्तर नंबर तीन की जगह पर खेलते हुए दिखाई दिए हैं. हालांकि, शाहबाज़ बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में फ्लॉप ही दिखे हैं. 6 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने महज़ 42 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाज़ी में उन्हें अब तक एक भी सफलता नहीं मिली और बॉलिंग करते हुए उन्होंने 14.25 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. 


वहीं डेविड विली ने टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए कुल चार मैच खेले, जिसमें गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बल्लेबाज़ी करते हुए 35 रन भी बनाए हैं. 


ऐसे में शाहबाज़ की जगह केदार जाधव नंबर पर खेलते हुए दिख सकते हैं. केदार जाधव इससे पहले भी आरसीबी का हिस्सा रहे चुके हैं और उन्होंने टीम के लिए कुल 17 मैच खेले हैं. वहीं, इस सीज़न के लिए आरसीबी ने उन्हें 1 करोड़ रूपये की कीमत देकर टीम में शामिल किया गया है. मिनी ऑक्शन में उन्हें केदार फ्लॉप रहे थे. आरसीबी के लिए अब तक खेले गए मैचों में जाधव ने 309 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक फिफ्ट भी जड़ी है. 






वहीं केदार जाधव अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 93 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 80 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 22.15 की औसत और 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल चार अर्धशतक निकले हैं. बता दें कि केदार जाधव ने अपना आईपीएल डेब्यू 2010 में किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


आउट ऑफ फॉर्म कोई इंटेंड नहीं..., दिनेश कार्तिक RCB के लिए बने बड़ी मुसीबत