IPL 2023, Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आईपीएल 2023 में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स का उनसे भरोसा उठ गया है. पिछले 2 मैच में अगर देखा जाए तो दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. उन्हें खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप किया गया है. पिछले छह मैचों में दिल्ली का यह ओपनर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी मैच 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उनकी सुध नहीं ली गई. 


फॉर्म में गिरावट जारी


आईपीएल 2021 में पृथ्वी शॉ ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 479 रन बनाए थे. उस सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थे. लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म में गिरावट शुरु हो गई. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो साल 2022 में वह आईपीएल में 283 रन बना पाए. वहीं आईपीएल 2023 में भी वह संघर्ष कर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में पृथ्वी शॉ ने 6 मैच की सभी पारियों में बल्लेबाजी करते हुए महज 46 रन बनाए हैं. इस बीच उनका हाईएस्ट स्कोर 15 रन रहा. यही वजह रही कि दिल्ली की टीम ने उन्हें ड्रॉप करना मुनासिब समझा. 


फिटनेस पर उठ चुके हैं सवाल


बहुत से लोगों ने पृथ्वी शॉ की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं. इन लोगों का कहना है कि अब उनकी फिटनेस पहले जैसी नही रही. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर साइमन डूल ने हाल ही में पृथ्वी शॉ की फिटनेस पर सवाल उठाए थे. तब उन्होंने कहा था, 'आप इस तरह आगे नहीं बढ़ सकते हैं. अगर चीजें काम नहीं कर रही हैं तो उन्हें बदलना होगा'. डूल के मुताबिक, 'बैंगलोर के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर के साथ रन आउट वाली घटना हुई थी. उस मैच में जब दिल्ली की टीम फील्डिंग करने आई तो पृथ्वी शॉ बेंच पर बैठे रहे और कुछ नहीं किया;. साइमन डूल के अनुसार, 'क्रिकेट में यह चीजें परेशान करती हैं. उनका यह सीजन खराब रहा है. मुझे लगता है कि वह बहुत फिट नहीं हैं'. 


यह भी पढ़ें...


LSG vs RCB: विराट कोहली 43 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास, IPL में यह कीर्तिमान स्थापित करने वाले होंगे पहले बल्लेबाज