IPL 2023, MS Dhoni On CSK Defeat: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मैच 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. चेपॉक में हुए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 3 रन से हरा दिया. अंतिम ओवर में चेन्नई को मैच जीतने के लिए 21 रन की दरकार थी. लेकिन आखिरी ओवर में 17 रन ही बने. संजू सैमसन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए. जीत के लिए 176 रन का टारगेट हासिल करने उतरी एमएस धोनी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बना सकी. मैच में मिली हार के बाद एमएस धोनी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया. 


हमें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना था


आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की अपने होम ग्राउंड पर यह पहली हार है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली करीबी हार पर एमएस धोनी ने कहा, 'स्पिनरों के लिए इसमें बहुत कुछ नहीं था. मिडिल ओवर में बहुत डॉट बॉल आईं. अगर गेंद पड़ने के बाद रुक कर आ रही थी और टर्न ले रही थी तब तो ठीक है. लेकिन यहां ऐसा नहीं था. हमारी बल्लेबाज के रूप में आखिरी जोड़ी थी. टूर्नामेंट की शुरुआत में आप इतने आक्रामक नहीं हो सकते. नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए बहुत ओवर बाकी थे. हम और सिंगल ले सकते थे'. 


धोनी ने आगे कहा, 'मैं बस गेंदबाजों के द्वारा कुछ गलतियां करने का इंतजार करता हूं. आखिरी ओवर में गेंदबाज थोड़ा दबाव में था. आपको स्वयं को बैक करने की जरूरत होती है. मेरी ताकत सीधे स्ट्रोक लगाना है. यहां पर कुछ ओस थी कुछ ओवरों के बाद बैटिंग करना आसान हो गया था. हमें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था. कुल मिलाकर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया'. 


टॉप पर पहुंचा राजस्थान रॉयल्स


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. संजू सैमसन की टीम ने आईपीएल 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान ने आईपीएल के 16वें सीजन में चार मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और एक हारा है. 6 अंक और बेहतर नेट रन रेट के चलते राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रही. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: धोनी ने एक बार फिर से रोक दी दर्शकों की धड़कने, कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच