Stephen Fleming On MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएसके के मुख्य कोच ने उन खबरों को अफवाह बताया जिनमें कहा गया है कि धोनी आईपीएल 2023 के बाद रिटायर हो जाएंगे. स्टीफन प्लेमिंग के मुताबिक, 'एमएस धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है'. चेन्नई के हेड कोच को उम्मीद है कि धोनी आईपीएल 2023 के बाद रिटायर नहीं होगें. मौजूदा समय में क्रिकेटिंग वर्ल्ड में धोनी के रिटायरमेंट की चर्चा है. ज्यादातर लोगों का मानना है कि धोनी अपने आईपीएल करियर का आखिरी सीजन खेल रहे हैं इसके बाद वह रिटायर हो जाएंगे. 

Continues below advertisement

धोनी ने नहीं दिया संकेत

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, '41 वर्षीय धोनी ने सीएसके के ड्रेसिंग रूम में रिटायरमेंट के बारे में कुछ नहीं कहा है'. हालांकि धोनी ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बहुत ही सूक्ष्म तरीके से बात की. ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने कहा था कि फैंन उन्हें पीले रंग में विदाई देने के लिए आए होंगे. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, 'धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर किसी तरह का संकेत नहीं दिया है'. 

Continues below advertisement

शानदार फॉर्म में हैं धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2023 में वह दो सौ से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे हैं. इस सीजन में 9 मैचों की 6 पारियों में 5 बार नॉट आउट रहते हुए धोनी ने 74 रन बनाए हैं. इस बीच उनका हाईएस्ट स्कोर 32 रन नॉट आउट रहा. वह टूर्नामेंट में अब तक 2 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी का स्ट्राइक रेट 211.42 का रहा है. 

यह भी पढ़ें...