Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में इस कुछ नए बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें एक नया नियम इम्पैक्ट प्लेयर का भी देखने को मिल रहा है. इस नियम के जरिए कोई टीम अपने एक खिलाड़ी को मैच के दौरान बदल सकती है और सीजन के दूसरे मुकाबले में भी इसका प्रयोग होते हुए देखने को मिला, जिसमें पंजाब किंग्स ने पहले भानुका राजपक्षे की जगह पर ऋषि धवन को शामिल किया वहीं इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वरुण चक्रवर्ती की जगह पर वेंकटेश अय्यर को शामिल किया.


इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद जब गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वरुण चक्रवर्ती जो एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर पहचाने जाते हैं उन्होंने इस मुकाबले में अपने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देने के साथ शिखर धवन का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया.










वहीं पंजाब किंग्स में भानुका राजपक्षे के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए बल्ले से सर्वाधिक रन बनाते हुए 50 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही.


सैम करन ने बल्ले से दिखाया दम


इस आईपीएल सीजन के लिए जब मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था तो उसमें सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले ऑलराउंडर सैम करन ने सीजन के पहले मुकाबले में बल्ले से दम जरूर दिखाया, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स की पारी के दौरान अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 26 रनों नाबाद पारी खेली जिसमें 2 शानदार छक्के भी शामिल थे. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के बल्ले से भी 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी देखने को मिली.


 


यह भी पढ़ें...


Video: विराट कोहली को आउट करना चाहते हैं आंद्रे रसेल, मैच से पहले KKR के धांसू खिलाड़ी का बयान