Ravi Shastri Viral Commentary: आईपीएल 2023 सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने गुजरात टाइटंस (GT) की टीम थी. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की. गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. बहरहाल, लंबे वक्त बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मैदान पर नजर आए. इस दौरान अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 1 लाख से ज्यादा फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.


जब फैंस को वर्ल्ड कप 2011 फाइनल की आई याद...


हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में महेन्द्र सिंह धोनी बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. वहीं, इस दौरान महेन्द्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में जोशुआ लिटिल की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. महेन्द्र सिंह धोनी के छक्के पर रवि शास्त्री ने अपने लाजवाब कमेन्ट्री से फैंस को वर्ल्ड कप 2011 फाइनल की याद दिला दी. दरअसल, वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की टीम थी. भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कर खिताब अपने नाम किया था.






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. उस वक्त रवि शास्त्री कमेन्ट्री कर रहे थे. अब तक महेन्द्र सिंह धोनी के छक्के पर रवि शास्त्री की कमेन्ट्री को फैंस नहीं भुला पाए हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी के छक्के पर रवि शास्त्री की कमेन्ट्री ने एक बार फिर फैंस को वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी. बहरहाल, रवि शास्त्री की कमेन्ट्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: धोनी की टीम के इस खिलाड़ी के फैन हुए हार्दिक पांड्या, बताया भविष्य का सुपरस्टार