Jonny Bairstow Ruled Out Punjab Kings IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने वाला है. इससे ठीक पहले पंजाब किंग्स को झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. वे चोट की वजह से मैदान पर नहीं उतरेंगे. पंजाब किंग्स के बेयरस्टो की जगह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैट शॉर्ट को टीम में शामिल किया है. पंजाब ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.


आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा. पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मैच 1 अप्रैल को मोहाली में खेला जाना है. इससे पहले टीम के लिए बुरी खबर आई है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो इस सीजन से बाहर हो गए हैं. वे चोट की वजह से मैदान से दूर हैं. पंजाब ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. टीम ने बेयरस्टो की जगह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैट शॉर्ट को टीम में शामिल किया है. 


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैट शॉर्ट टॉप ऑर्डर बैटर हैं. लेकिन अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर पाए हैं. उनका घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. शॉर्ट ने 67 टी20 मुकाबलों में 1409 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. शॉर्ट ने लिस्ट ए के 55 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 1390 रन बनाए हैं. शॉर्ट ने इस फॉर्मेट में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 14 अर्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2445 रन बनाए हैं.


 






यह भी पढ़ें : IPL 2023 से पहले RCB में हुई क्रिस गेल की वापसी, फ्रेंचाइजी ने फोटो शेयर कर लिखा स्पेशल कैप्शन