GT vs LSG, IPL 2023 Match 51: गुजरात टाइटंस (GT) का इस सीजन लगातार शानदार प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिल रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले को टीम ने 30 रनों से अपने नाम करने के साथ प्लेऑफ में खुद की जगह को लगभग पक्का कर लिया है. गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे. लखनऊ की टीम 171 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.


काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक ने दी टीम को आक्रामक शुरुआत


228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम से इस मैच में पारी की शुरुआत करने काइल मेयर्स के साथ क्विंटन डी कॉक मैदान पर उतरे. दोनों ने टीम को तेज शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवरों में ही स्कोर को बिना किसी नुकसान के 72 रनों तक पहुंचा दिया. लखनऊ की टीम को इस मैच में पहला झटका पारी के 9वें ओवर में उस समय लगा जब काइल मेयर्स को 48 के निजी स्कोर पर मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया.






गुजरात के गेंदबाजों ने बनाया दबाव


काइल मेयर्स को पवेलियन भेजने के बाद गुजरात के गेंदबाजों की तरफ से इस मैच में वापसी देखने को मिली. क्विंटन डी कॉक का साथ देने मैदान पर उतरे दीपक हुड्डा उम्मीद के अनुसार तेजी के साथ रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके. लखनऊ की टीम को 114 के स्कोर पर दूसरा झटका हुड्डा के रूप में लगा जो 11 गेंदों में 11 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.


अचानक जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने से लखनऊ मैच में पूरी तरह से पिछड़ी


रन गति को बढ़ाने का दबाव लखनऊ टीम के बल्लेबाजों पर साफतौर पर दिख रहा था. 130 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा जो सिर्फ 4 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. 140 के स्कोर पर लखनऊ को सबसे बड़ा झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा जो 41 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.


यहां से लखनऊ के लिए मैच में वापसी के सभी दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए थे. लखनऊ 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 के स्कोर तक पहुंचने में ही कामयाब हो सकी. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 4 जबकि मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने दिखाया बल्ले से दम


इस मैच में गुजरात टाइटंस की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. साहा और गिल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के 142 रनों की साझेदारी की थी. रिद्धिमान साहा 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


शुभमन गिल ने पारी के अंत तक खेलते हुए 51 गेंदों में 94 बनाए. डेविड मिलर ने भी 12 गेंदों में नाबाद 21 रनों की तेज पारी खेली. गुजरात ने इस मैच में 20 ओवरों के बाद 227 रनों का स्कोर बनाया था.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के शुरूआती पांच मैचों में मिली हार, लेकिन फिर डेविड वार्नर की टीम ने कैसे की जोरदार वापसी?