Shubman Gill's Unique Record: शुभमन गिल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में 15 मई को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ा. इस शतक के साथ गिल ने बड़ा ही खास और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर किया और ऐसा करने वाले क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज़ बने. गिल ने इस साल (2023) इंटरनेशनल के तीनों फॉर्मेट में के साथ-साथ आईपीएल में भी शतक जड़ दिया है. 


अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड 


हैदराबाद के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए उन्होंने 58 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी. इस शतक के साथ गिल पहले ऐसे क्रिकेटर बने, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में इंटरनेशनल के तीनों फॉर्मेट के साथ आईपीएल में भी शतक लगाया हो. 


गिल ने 2023 का पहला शतक 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में लगाया था. उन्होंने 97 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली थी. इसके महज़ तीन दिन बाद ही यानी 18 जनवरी को उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली थी. फिर 24 जनवरी को उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक और शतक जड़ा था. 


इस साल टी20 इंटरनेशनल में लगाया पहला शतक


इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में गिल ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक (1 फरवरी) जड़ा. उन्होंने 63 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 126* रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे थे. 


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगाया शतक


वहीं इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में उन्होंने 128 रनों की पारी खेली थी. यह मैच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस तरह गिल ने 2023 में आईपीएल को मिलाकर चारो फॉर्मेट में शतक लगाया. 


 


ये भी पढ़ें...


PBKS vs DC Head to Head: दिल्ली और पंजाब की टक्कर में किसका पलड़ा है भारी? आंकड़ें दे रहे हैं जवाब