The Journey of Mohsin Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना अपना 13वां लीग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने 5 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया. लखनऊ की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ मोहिसन खान ने आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड कर अहम किरदार अदा किया. बीते करीब 10 महीने मोहिसन खान के लिए बेहद मुश्किल रहे हैं. उन्हें तमाम तरह की परेशानियों से गुज़रना पड़ा है. 


10 महीनों क्रिकेट से दूर रहो मोहसिन, तमाम सर्जरी से गुज़रे 


मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इसके बाद मोहिसन को इंजरी से लेकर तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 


चोटिल होने के बाद मोहिसन खान को कई तरह की सर्जरी करवानी पड़ी थीं, जिसके बाद वो करीब 10 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे. अपनी चोट और फिटनेस के चलते उन्होंने आईपीएल 2023 का फर्स्ट हाफ मिस किया. 3 मई, 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में ज़रिए उन्होंने टूर्नामेंट में वापसी की. 


भले ही मोहसिन खान की लखनऊ में वापसी हो गई है, लेकिन वो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिस कराण उनकी बॉलिंग स्पीड में काफी फर्क देखने को मिला. पिछले सीज़न मोहिसन ने अच्छी स्पीड से गेंदबाज़ी कराई थी, लेकिन इस बार फुल फिटनेस न होने के चलते उन्हें अपनी स्पीड से समझौता करना पड़ रहा है. 


इतना सब होने के बाद भी मोहिसन खान ने मुंबई इंडियंस के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के सामने आखिरी ओवर में 11 डिफेंड किए. मुंबई इंडियंस ने 178 रनों का पीछा करते हुए मैच गंवा दिया. इस जीत के बाद लखनऊ प्वाइंटस टेबल में 15 प्वाइंटस के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. 


आईपीएल 2022 में किया था शानदार प्रदर्शन


मौजूदा सीज़न मोहिसन ने लखनऊ के लिए अब तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं पिछले सीज़न उन्होंने शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया था. मोहसिन ने आईपीएल 2022 के 9 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 14.07 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे और इस दौरान उनकी इकॉनमी महज़ 5.97 की रही थी. 


 


ये भी पढ़ें...


LSG vs MI: 'एक दिन पहले ICU से बाहर आए पिता...', मुंबई के खिलाफ 11 रन डिफेंड कर छलका मोहसिन खान का दर्द