MS Dhoni Deepak Chahar IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2023 का चैंपियन बनने के बाद सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसमें दीपक चाहर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी, चाहर को ऑटोग्राफ के लिए मना कर देते हैं. उनके हाथ के इशारों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वे चाहर कैच छोड़ने की वजह से नाराज हैं. चाहर ने फाइनल में शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया था. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


दरअसल गुजरात की पारी के दौरान चेन्नई के लिए दूसरा ओवर तुषार देशपांडे कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने शॉट खेला, गेंद दीपक चाहर तक पहुंची. लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया. यह कैच चेन्नई को भारी पड़ सकता था. लेकिन धोनी ने इसके बाद गिल को स्टम्प आउट कर दिया था. हालांकि गिल तब तक 20 गेंदों में 39 रन बना चुके थे. उन्होंने 7 चौके लगाए थे. मुकाबले के बाद चाहर, धोनी से ऑटोग्राफ लेने गए थे. धोनी ने पहले ऑटोग्राफ के लिए मना कर दिया था. लेकिन बाद में दे दिया था. उनके पास राजीव शुक्ला भी खड़े थे.


गौरतलब है कि दीपक चाहर ने इस सीजन में चेन्नई के लिए अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. चाहर का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. उन्होंने इस सीजन में कुल 204 गेंदें फेंकी और 297 रन दिए. चाहर ने फाइनल में ऋद्धिमान साहा का विकेट लिया था. उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. सीएसके के लिए फाइनल में मथीसा पथिराना ने 2 विकेट लिए थे. उन्होंने 4 ओवरों में 44 रन दिए थे. 






यह भी पढ़ें : IPL 2023 Final: सही साबित हुई केदार जाधव की भविष्यवाणी, पहले ही बता दिया था कौन बनेगा चैंपियन