Kedar Jadhav Prediction CSK Champion IPL 2023: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे केदार जाधव इस सीजन में सिर्फ दो ही मैच खेल पाए. वे पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे. जाधव ने इस सीजन के दौरान चैंपियन टीम को लेकर भविष्यवाणी की थी. केदार ने बताया था कि कौनसी टीम चैंपियन बनेगी और कौन पर्पल-ऑरेंज कैप जीतेगा. जाधव की सभी भविष्यवाणियां सही साबित हुईं. उन्होंने कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बनेगी.


केदार जाधव ने जीओ सिनेमा पर कहा था कि ऑरेंज कैप का दावेदार शुभमन गिल और पर्पल कैप के लिए मोहम्मद शमी. टाटा आईपीएल 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बनेगी. चेन्नई ने फाइनल मैच में गुजरा टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. उसने पहले क्वालीफायर में भी गुजरात को हराया था. चेन्नई ने हाथ से फिसलते हुए मुकाबले को जीता. उसके लिए डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया था.


जाधव ने कहा था कि इस सीजन में ऑरेंज कैप के दावेदार शुभमन गिल हैं. यह भी सही साबित हुआ. शुभमन ने 17 मुकाबलों में 890 रन बनाए. वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. शुभमन ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा. मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप जीती. उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए. शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट झटके. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट लेना रहा.


गौरतलब है कि चैंपियन चेन्नई के लिए इस सीजन में डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 16 मैचों में 672 रन बनाए. कॉनवे ने 6 अर्धशतक लगाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 590 रन बनाए. तुषार देशपांडे चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट हासिल किए.






यह भी पढ़ें : Matheesha Pathirana: मथीशा पथिराना के नाम जुड़ा यह दिलचस्प रिकॉर्ड, रवींद्र जडेजा और राहुल चाहर के साथ बने खास क्लब का हिस्सा