CSK vs LSG IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ की टीम को 12 रनों से मात देने के साथ अपना भी जीत का खाता खोल लिया है. इस मुकाबले में 218 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मोईन अली ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए.


 चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाने वाले लखनऊ निर्धारित ओवरों में 205 रन ही बना पाई. चेन्नई की इस सीज़न में यह पहली जीत है. 


अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई लखनऊ टीम की पारी, मोईन की फिरकी में फंसे बल्लेबाज


218 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स की जोड़ी ने पहले ओवर से ही तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी 6 ओवरों के अंदर कर दी. इसके बाद मेयर्स को 53 के निजी स्कोर पर मोईन अली ने अपना शिकार बनाते हुए लखनऊ की टीम को पहला झटका देने का काम किया.


इसके बाद लखनऊ की टीम को दूसरा झटका दीपक हुड्डा के रूप में 82 के स्कोर पर मिचेल सैंटनर ने दिया. वहीं लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल भी 20 के निजी स्कोर पर मोईन अली का शिकार बने. अच्छी शुरुआत के बाद अचानक लखनऊ टीम की पारी पर दबाव देखने को मिला.


यहां से क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस के बीच में चौथे विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी देखने को मिली जिसके बाद पांड्या 9 जबकि स्टोइनिस 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लखनऊ की आधी टीम 130 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. निकोलस पूरन ने जरूर टीम की जीत की उम्मीद को बरकरार रखने की कोशिश की लेकिन वह भी 18 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.






लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मुकाबले में 20 ओवरों के खत्म होने के बाद 205 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. चेन्नई की तरफ से इस मुकाबले में गेंदबाजी में मोईन अली ने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए वहीं तुषार देशपांडे ने 2 जबकि मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट अपने नाम किया.


चेन्नई की पारी में दिखा गायकवाड़ और कानवे का जलवा


इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो टीम को ऋतुरात गायकवाड़ और डीवोन कानवे की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 110 रनों की शानदार साझेदारी की. ऋतुराज के बल्ले से इस मैच में भी शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 31 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली, इसके अलावा कानवे के बल्ले से भी 29 गेंदों में 47 रनों की पारी देखने को मिली.


चेन्नई के लिए अंतिम ओवरों में अंबाती रायडू ने 14 गेंदों में नाबाद 27 रनों की पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. अंतिम ओवर में धोनी ने भी 2 शानदार छक्के लगाए जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ खेली तूफानी पारी, फैंस बोले- उन्हें टीम से बाहर कैसे रख सकते हैं