Chennai Super Kings In IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में 77 रनों से जीत दर्ज प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. आइए जानते हैं कि किन कारणों से चेन्नई इस सीज़न के प्लेऑफ तक पहुंच सकी. हम आपको बताएंगे पूरे सीज़न महेंद्र सिंह धोनी से लेकर ओवरऑल टीम का प्रदर्शन कैसा रहा. 


आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंटस टेबल में नौवें नंबर पर रही थी, लेकिन टीम ने इस बार शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. तो इस सीज़न क्या रहे टीम के क्वालिफाई करने के कराण और कैसा रहा टीम का प्रदर्शन, यहां जानें...


आईपीएल 2023 के लीग मैचों में ऐसा रहा प्रदर्शन


चेन्नई ने सीज़न के पूरे 14 लीग मैच खेल लिए हैं. 14 में से टीम ने 8 में जीत दर्ज की है 5 मैच गंवाए हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. इसी के साथ टीम ने कुल 17 प्वाइंटस हासिल कर क्वालिफाई किया. वहीं टीम का नेट रनरेट +0.652 का रहा है. 


प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के रहे ये मुख्य कारण


बैटिंग- इस सीज़न चेन्नई की ओर से शानदार बैटिंग देखने को मिली. टॉप ऑर्डर में डेवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाज़ी की. डेवोन कॉन्वे ने 14 लीग मैचों में 585 रन बनाए. वहीं, रुतुराज गायकवाड़ 504 रन बनाने में कामयाब रहे. 


इसके बाद मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज़ शानदार लय में दिखे. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया. इसके अलावा लोअर ऑर्डर में रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने अपना किरदार बखूबी अदा किया. धोनी के बल्ले से कई छोटी-छीट, लेकिन अहम पारियां देखने को मिलीं. 


बॉलिंग- बैटिंग की तरह चेन्नई ने इस सीज़न में गेंदबाज़ी में शानदार लय दिखाई. टीम ओर से मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे जैसे यंग तेज़ गेंदबाज़ों ने खूब जलवा बिखेरा. पथिराना की ओर से डेथ ओवर्स में बड़ी ही सधी हुई गेंदबाज़ी देखने को मिली. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और महीष तीक्षणा ने अच्छे ढंग से स्पिन विभाग संभाला. 


महेंद्र सिंह धोनी की लाजवाब कप्तानी- आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ मैचों में ही कप्तानी की थी, जिसका खामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ा था. इस बार धोनी ने सभी मैचों में टीम की कमान संभाली. धोनी अपनी लाजवाब कप्तानी के लिए जाने जाते हैं, इस सीज़न एक बार फिर उन्होंने इस चीज़ को दिखाया. सभी मैचों में उन्होंने बॉलर से फील्डर तक, टीम के सभी खिलाड़ियों का अच्छे से इस्तेमाल किया. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL Points Table: प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी चेन्नई सुपर किंग्स, पहले क्वालीफायर में गुजरात से होगा मुकाबला