CSK vs DC 1st Inning Report: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दोनों टीमें अरूण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने है. बहरहाल, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को अपने घरेलू मैदान पर मैच जीतने के लिए 224 रन बनाने होंगे.

Continues below advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार शुरूआत

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत शानदार रही. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 141 रन जोड़े.

Continues below advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं, ड्वेन कॉनवे शतक से चूक गए. ड्वेन कॉनवे ने 52 गेंदों पर 87 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 7 गेंदों पर 20 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. शिवम दुबे ने 3 गेंदों पर 8 रनों का योगदान दिया.

दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां हैं?

दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेतन साकारिया के अलावा खलील अहमद और एर्निक नार्खिया को 1-1 कामयाबी मिली. अगर चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स को हराने में कामयाब रहती है तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. हालांकि, डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर यह टीम फैंस के सामने जीतना चाहेगी. बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली कैपिटल्स 224 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त दे पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: सैम करन और हेटमायर के बीच मैच के दौरान बवाल! पढ़ें फिर कैसे राजस्थान के खिलाड़ी ने लिया बदला

DC vs CSK: दिल्ली के खिलाफ चेन्नई ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में किसे मिली जगह