IPL 2022: आईपीएल 15 (IPL 2022) में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलें हैं. कई युवा खिलाड़ियों को भी देखने को मिला है, जो अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान खींच रहे हैं. वहीं, कुछ सीनियर खिलाड़ी भी टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे हैं. इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी भी जो लगातार अच्छा करने के बाद भी इस बार अपनी टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. तो आइये जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारें में: 


ग्लेन फिलिप्स 


न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स अपनी 360 डिग्री बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. वो दुनिया भर की लीग में खेल चुके है. इसके बाद भी भी उन्हें इस बार आईपीएल में मौका नहीं मिला है. वो इस बार हैदराबाद की टीम का हिस्सा है.फिलिप्स ने163 टी20 मैच खेलने हैं.  इस दौरान उन्होंने 140.56 के स्ट्राइक रेट से कुल 4321 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 4 शतक और 27 अर्धशतक भी हैं. 


राजवर्धन हंगरगेकर


अंडर-19 वर्ल्ड कप में राजवर्धन हंगरगेकर ने अपनी रफ़्तार और स्विंग से सबका ध्यान खींचा था. हालांकि इसके बाद भी चेन्नई ने उन्हें टीम में शामिल किया है, लेकिन इसे बाद भी उन्हें प्लेइंग XI में खेलने को जगह नहीं मिली है. उम्मीद की जा रही थी कि चाहर के ना होने पर उन्हें मौका मिल सकता है. लेकिन उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है. 


यश ढुल 


अंडर-19 वर्ल्ड कप में यश ने अपने बल्ले से साबित कर दिया था कि वो लंबी रेस घोड़े हैं. रणजी में भी उन्होंने अपने शुरूआती दो मैचों में दो शतक बनाए थे. उनकी बल्लेबाज़ी को देख कर दिल्ली ने नीलामी के दौरान उन पर दांव लगाया था. इसके बाद भी दिल्ली ने उन्हें अभी तक कोई भी मौका नहीं दिया है. ऐसे में जब सरफराज और ललित यादव संघर्ष कर रहे हैं तो पंत को एक बार यश को जरुर मौका देना चाहिए. वो टीम के फ्यूचर स्टार बन सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: आज फिर हारेगी मुंबई इंडियंस! जानिए क्या है टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी


LSG vs MI: आज के मैच में केएल राहुल और कीरोन पोलार्ड समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास