Mumbai Indians News: आईपीएल का 15वां सीजन हर मैच के साथ बेहद रोमांचक होता जा रहा है. आज शाम वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट में अब तक के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस को चमत्कार की तलाश है. टूर्नामेंट में अब तक मुंबई ने सभी सात मैच गंवा दिए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन की दो नई टीमों में से एक है. लखनऊ ने अब तक के मुकाबलों में से 4 मैच जीतकर अपने सीजन की अच्छी शुरुआत की है और इस खेल में जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष 4 में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगी. इस मैच में भी मुंबई को हार का सामना करना पड़ सकता है. जानिए इसकी कौन सी बड़ी वजह हैं. 


1. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वे इस सीजन में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं. अब तक रोहित ने 7 मुकाबलों में 16.29 की औसत से महज 114 रन बनाए हैं. आईपीएल इतिहास में रोहित का यह सबसे कम एवरेज है. रोहित अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. यही वजह है कि टीम अब तक कोई मैच नहीं जीत सकी है. 


2. मुंबई के सीनियर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड इस सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक पोलार्ड 7 मैचों में केवल 96 रन बना सके हैं और 1 विकेट चटका पाए हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस सीजन में पोलार्ड के रनों का एवरेज महज 16 रहा है. इससे टीम को फिनिशर की कमी खल रही है. इस बार टीम के पास कोई ऐसा फिनिशर नहीं है, जो आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बटोरे. 


3. मुंबई की गेंदबाजी भी काफी कमजोर नजर आ रही है और जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पा रहा. जिन गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है वे अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण हो या स्पिन, दोनों ही फ्लॉप रहे हैं, जिसकी वजह से टीम ना तो स्कोर को डिफेंड कर पा रही और ना ही दूसरी टीमों का बड़ा स्कोर करने से रोक पा रही.


यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: आज के मैच में केएल राहुल और कीरोन पोलार्ड समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास


LSG vs MI: आईपीएल में आज लखनऊ और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, इन खिलाड़ियों की आपसी टक्कर पर रहेंगी नजरें