RR vs GT: कोलकाता के ईडन गार्डन्स ( Eden Gardens) में मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही GT की टीम फाइनल में पहुंच गई. अपने डेब्यू सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली GT आईपीएल की पहली टीम है. RR ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में GT ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस मैच में राजस्थान से कुछ गलतियां हुईं जिस कारण उन्हें मैच हारना पड़ा.


10-15 रन कम बनाए
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टॉस हार गए, ऐसे में उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए. राजस्थान को इस मुकाबले को जीतने के लिए 10-15 रन अतिरिक्त चाहिए थे. ड्यू फैक्टर के चलते गुजरात ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. कृष्णा को इस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिला और वह काफी महंगे सबित हुए.


पांड्या-मिलर की पार्टनरशिप
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दूसरी ही गेंद पर बोल्ट ने ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद शुभमन गिल और वेड के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 8वें ओवर में गिल और 10वें ओवर में वेड पवेलियन लौट गए. अब बल्लेबाजी करने आए मिलर और पांड्या के बीच 106 रन की साझेदारी हुई. राजस्थान की मजबूत गेंदबाजी इस पार्टनरशिप को नहीं तोड़ सकी.


चहल-अश्विन को नहीं मिला विकेट
पूरे सीजन राजस्थान (Rajasthan Royals) की स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 15 मुकाबलों में 26 विकेट अपने नाम किया हैं. वह पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर हैं, वहीं अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अब तक 11 विकेट झटके हैं. लेकिन गुजरात के खिलाफ दोनों ही स्पिनर्स फीके नजर आए. यह दोनों गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका सके. अश्विन ने जहां 10 तो चहल ने 8 की इकॉनमी से रन खर्च किए.


ये भी पढ़ें...


GT vs RR: 19वें ओवर में राजस्थान की तरफ मुड़ा मैच, फिर मिलर ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर दिलाई जीत


IPL 2022: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किया ये खास रिकार्ड, जहीर खान को पीछे छोड़ा