IPL 2022: इस सीजन के लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं. मंगलवार को क्वॉलीफार-1 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा दिया. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस (GT) फाइनल में पहुंचने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई. यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला गया. इस सीजन में अब तक राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं युजवेन्द्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बैट्समैन की. इस फेहरिस्त में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर टॉप पर है.


अब तक 68 चौके लगा चुके हैं जोस बटलर


राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर ने क्वॉलीफार-1 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपनी पारी में 12 चौके लगाए. जिसके बाद बटलर इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस सीजन बटलर अब तक 68 चौके लगा चुके हैं. वहीं, इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर शुभमन गिल ने 5 चौके लगाए, जिसके बाद सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में गिल टॉप-3 में शामिल हो गए. गिल इस सीजन अब तक 48 चौके लगा चुके हैं. जबकि लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के ओपनर क्विंटन डीकॉक ने अब तक 47 चौके लगाए हैं.


डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर


वहीं, इस फेहरिस्त में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर डेविड वार्नर भी शामिल हैं. वार्नर ने इस सीजन 51 चौके लगाए. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 47 चौके मारे. इससे पहले मंगलवार को पहले क्वॉलीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर फाइनल में इंट्री की. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए. जोस बटलर ने 89 जबकि कप्तान सैमसन 26 बॉल पर 47 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस (GT) ने 3 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस (GT) के लिए डेविड मिलर ने 38 बॉल पर 68 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 बॉल पर 40 रन बनाए. 


प्लेऑफ मुकाबले के शेड्यूल


-क्वॉलीफायर-1, 24 मई- गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराया.
-एलिमिनेटर 25 मई- लखनऊ सुपर जॉइंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. (कोलकाता)
-क्वॉलीफायर-2 27 मई- राजस्थान रॉयल्स (RR) vs एलिमिनेटर का विनर (अहमदाबाद)
-फाइनल 29 मई-  गुजरात टाइटंस (GT) vs क्वॉलीफायर-2 का विनर (अहमदाबाद)


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: नॉटआउट दिए जाने के बाद भी वापस लौट गए यशस्वी जायसवाल, अंपायर का रिएक्शन वायरल


Shikhar Dhawan: इस वजह से शिखर धवन को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, जानें