Shikhar Dhawan Mr. IPL: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को मिस्टर आईपीएल करार दिया है. बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर हैं, लेकिन आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था. अब स्वान ने धवन को यह नाम दिया है. 


इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ करते हुए उन्हें 'मिस्टर आईपीएल' का नाम दिया है. आईपीएल 2022 में धवन ने पांच मैचों में 39.40 के औसत और 133.10 के स्ट्राइक-रेट के साथ 197 रन बनाए हैं. पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धवन ने 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. 


हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धवन का बल्ला नहीं चला. वह सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में वह कप्तानी भी कर रहे हैं. धवन आईपीएल के इतिहास में 6000 रन के आंकड़े को छूने से सिर्फ 12 रन दूर हैं. वह विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.


ग्रीम स्वान ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो में कहा, "मुझे मिस्टर आईपीएल को बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है." धवन की तारीफ करते हुए स्वान ने दावा किया कि आईपीएल 2022 में धवन के बल्ले से आपको 'विंटेज धवन' का स्ट्रोक देखने को मिलेगा. 


गौरतलब है कि पंजाब किंग्स धवन की पांचवीं टीम है. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पूर्व डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. आईपीएल के 198 मैचों में धवन के नाम 34.61 की औसत से 5988 रन हैं. इस दौरान धवन के बल्ले से 45 अर्धशतक और दो शतक निकले हैं.


यह भी पढ़ें- 


PBKS vs SRH: हैदराबाद ने पंजाब को 151 रनों पर रोका, उमरान की घातक गेंदबाजी के आगे फीकी पड़ी लिविंगस्टोन की तूफानी पारी


PBKS vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ क्यों नहीं खेले मयंक अग्रवाल, सामने आई वजह