आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन को बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए तैयार है. वॉटसन को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिकी पोंटिंग के कहने पर वॉटसन को दिल्ली यह जिम्मेदारी सौंप रही है. फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. 


वॉटसन का आईपीएल करियर बेहतरीन रहा है. वे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए कई मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अब वे आईपीएल में नई भूमिका में नजर आएंगे. वॉटसन को दिल्ली कैपिटल्स असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो अजीत अगरकर को भी अहम रोल मिल सकता है. 


बता दें कि यह पहली बार होगा जब शेन वॉटसन किसी टीम के कोच बनेंगे. वे 58 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में 1462 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि 190 वनडे मैच खेलते हुए वॉटसन ने 5757 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 9 शतक लगाए हैं. वे वनडे में 168 विकेट ले चुके हैं.


दिग्गज ऑलराउंडर रहे शेन वॉटसन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 145 मैचों में 3874 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. वॉटसन ने इस टूर्नामेंट में 92 विकेट भी लिए हैं. वॉटसन का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है. वे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए कई सीजन्स में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें : टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर


भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने घोषित की टीम, देखिए किसे-किसे मिली जगह