IPL 2022 में अब तक कई धमाकेदार मुकाबले खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट में अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें सभी टीमों ने अपनी किस्मत आजमाई है. इस सीजन में कुछ टीमों को मन मुताबिक सफलता मिल रही है तो कुछ टीमें अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई हैं. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचेे हैं. चलिए जान लेते हैं कि अभी तक प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल है.


देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल



  • राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन में 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं और टीम 6 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में अब तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से तीन मुकाबले जीते हैं और दो मैच गंवा दिए. केकेआर 6 अंकों के साथ इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.

  • गुजरात टाइटंस इस बार टूर्नामेंट में नई टीम है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम सीजन की इकलौती ऐसी टीम है जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं और सभी में जीत हासिल की है. 6 अंकों के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है.

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है और टीम के 6 अंक हैं. टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से 3 मैचों में जीत दर्ज की है.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ में 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और टीम के 6 अंक हैं.

  • ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है. दिल्ली ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिनमें दो मुकाबले जीते हैं और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के कुल 4 अंक हैं.

  • पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम ने 4 अंक हासिल कर लिए हैं. इस वक्त पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है.

  • पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ अपनी जीत का खाता खोलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के 2 पॉइंट हैं और टीम आठवें नंबर पर है. हैदराबाद में 3 में से 2 मुकाबले गंवा दिए और 1 मुकाबले में जीत हासिल की.

  • पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का हाल इस सीजन में काफी बुरा रहा है और टीम ने चार मुकाबले गंवा दिए हैं. मुंबई का अब तक खाता नहीं खुला है और टीम का 0 अंक है. टीम टेबल में नौवें नंबर पर है.

  • चेन्नई सुपर किंग्स भी अब तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई है और टीम को चारों मैचों में हार मिली है. चेन्नई की टीम 0 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है. 


यह भी पढ़ें-


RR vs LSG: अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन कौन हैं? जानिए


RR vs LSG: राजस्थान के खिलाफ हार मिलने के बाद क्या बोले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, जानें