आईपीएल 2022 का 21 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच खेला जाएगा. गुजरात अभी तक इस सत्र में अजेय है. उन्होंने अपने तीनों शुरूआती मुकाबले जीतें हैं. उसने पहले मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद उसने दिल्ली और पंजाब को भी मात दी है. वहीं, हैदराबाद को अपनी जीत चेन्नई के खिलाफ नसीब हुई है. ऐसे में आइये जानते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीम किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है. इसके अलावा पिच का क्या हाल रहेगा: 


जानें कैसी होगी पिच 


ये मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलती है. ये पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मुफीद है ये मुकाबला रात में होगा, इस वजह से ओस यहां अहम भूमिका निभाएगी. यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. जिस वजह से टीम यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेगी. 


संभावित प्लेइंग 11


गुजरात टाइटंस: 


गुजरात की बात करें तो टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा अच्छा रहा है. गिल शानदार फॉर्म में हैं. पिछले मैच में जीत के बाद हार्दिक पंड्या इस बार भी टीम में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे. मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, रशीद खान, मोहम्मद शमी, लौकी फर्ग्युसन, दर्शन नालकंडे.


सनराइजर्स हैदराबाद: 


हैदराबाद ने चेन्नई को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है. ऐसे में टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं करना चाहेगी. अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्क्रम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जनसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक


गुजरात का पलड़ा है भारी 


गुजरात ने अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है. टीम के युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में हैदराबाद के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है. 


यह भी पढ़ें..


मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम


IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो