IPL 2022 Purple Orange Cap: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में पर्पल कैप जीतने की रेस बेहद रोचक चल रही है. इस रेस में राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 26 विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) 25 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. राजस्थान और बैंगलोर की टीमें फिलहाल लीग में बनी हुई हैं, ऐसे में यह रेस आगे भी जारी रहेगी.

इस रेस में पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा, सनराइजर्स के उमरान मलिक और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव भी शामिल थे लेकिन इनकी टीमें अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में पर्पल कैप जीतने की यह रेस अब केवल चवल और हसरंगा के ईर्द-गिर्द नजर आ रही है.

2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 15 26 17.76 7.70
2 वानिंदु हसरंगा 15 25 16.16 7.62
3 कगिसो रबाडा 13 23 17.65 8.45
4 उमरान मलिक 14 22 20.18 9.03
5 कुलदीप यादव 14 21 19.95 8. 43

ऑरेंज कैप पर बटलर का कब्जा बरकरार
बटलर इस सीजन में अब तक 15 मैचों में 51.29 की बल्लेबाजी औसत और 148.34 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 718 रन बना चुके हैं. रन बनाने के मामले में वह अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नंबर आता है. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज LSG के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण ऑरेंज कैप जीतने की दौड़ से भी बाहर हो गए हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 15 718 51.29 148.34
2 केएल राहुल 15 616 51.33 135.38
3 क्विंटन डी कॉक 15 508 36.29 148.97
4 शिखर धवन 14 460 38.33 122.66
5 हार्दिक पांड्या 14 453 45.30 132.84

यह भी पढ़ें-

Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे

Nikhat Zareen vs Mary Kom: जब वर्ल्ड चैंपियन निकहत के लिए मैरी कॉम ने कहा था- 'कौन है वो, मैं नहीं जानती'