Shikhar Dhawan on His future: टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2022 पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ऐसे वो एक मजबूत टीम की तलाश कर रहे हैं, जिसमें शिखर धवन भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर के दावा ठोक रहे हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 421 रन बनाएं हैं. धवन ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो अभी भी टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं. 


अपने फ्यूचर को लेकर कही ये बात 
अपने फ्यूचर को  लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अभी भी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है. मुझे अभी भी लगता है कि मैं अपने अनुभव की वजह से क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में अपना योगदान दे सकता हूं. मुझे जो भी टीम ने भूमिका दी है, मैंने उसमे खुद को साबित किया है. मैं जिस फ़ॉर्मेट में खेल रहा हूं उसमें निरंतरता बनाए रखने में कामयाब रहा हूं. चाहे वह आईपीएल मैच हो या घरेलू स्तर पर. मैं अपने खेला का आनंद उठा रहा हूं. 


'मैं अभी तीन साल तक खेल सकता हूं'
उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने ऊपर किसी भी तरह का अनावश्यक दबाव नहीं डालता हूं. ये एक ऐसे रेस है, जो कभी भी खत्म नहीं होगी. मैं तभी इस तरह से नहीं सोचता हूं. ये अच्छी ऊर्जा नहीं देती है. मैं अभी कम से कम तीन साल तक टी20 क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं पिछले कुछ सालों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की थी. 


बता दें कि साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. ऐसे में उनके ना होने पर टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से शिखर धवन संभाल सकते है. इस दौरान शिखर धवन के पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करने का भी मौका होगा. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: आईपीएल इतिहास के बेस्ट स्पिनर साबित हुए युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे


CSK vs RR: राजस्थान से मिली हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान एमएस धोनी?