IPL के 15वें सीजन का घमासान जारी है. टूर्नामेंट का शुरुआत पिछले सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और उप-विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से हुई थी. इस बार IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. IPL के फॉर्मेट में भी थोड़ा बदलाव हुआ है. इस बार IPL टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इसके साथ ही इस बार IPL में एमएस धोनी और विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी के बिना ही खेल रहे हैं. 


एक तरफ जहां दुनिया की सबसे बड़ी लीग खेली जा रही है. वहीं 10 टीमें आपस में खिताब जीतने के लिए जंग लड़ रही हैं. इस बीच हम आपको इस लीग में मिलने जा रही इनामी राशि के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लीग में लगभग 50 करोड़ की इनामी राशि दांव पर है. विजेता टीम से लेकर ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप विनर खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में कितना इनाम मिलेगा, यहां पढ़ें..


चैंपियन टीम: 20 करोड़ रुपये
रनर-अप टीम: 13 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम: 7 करोड़ रुपये
चौथे नंबर की टीम: 6.5 करोड़ रुपये
इमर्जिंग प्लेयर: 20 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर: 15 लाख रुपये
ऑरेंज कैप विजेता: 15 लाख रुपये
पर्पल कैप विजेता: 15 लाख रुपये
पॉवर प्लेयर ऑफ दी सीजन: 12 लाख रुपये
मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर: 12 लाख रुपये
गेमचेंजर ऑफ दी सीजन: 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी: 12 लाख रुपये


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: 'विवाद' नहीं 'प्रैंक' था राजस्थान रॉयल्स में कल हुआ पूरा घटनाक्रम, इस फेक ऑडिशन वीडियो के साथ खुला राज