राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कल (शुक्रवार) अपनी टीम के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर नाराज बताए गए थे. इस नाराजगी के बाद टीम प्रबंधन ने अपनी सोशल मीडिया टीम को हटाने  की बात कही थी. देर रात राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया से एक वीडियो भी शेयर हुआ था, जिसमें फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया एडमिन अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के पास जाते दिखाई दिए थे. इस दौरान एडमिन को बड़े ही रूखे जवाब मिले थे. अब यह खुलासा हुआ है कि शुक्रवार को हुआ यह पूरा घटनाक्रम फेक था. यह पूरी तरह से एक प्रैंक था.


राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार सुबह एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स का टीम प्रबंधन अपने नए सोशल मीडिया एडमिन की तलाश में एक ऑडिशन रखता है. इस ऑडिशन  में युजवेंद्र चहल से लेकर शिमरोन हेटमायर और रियान पराग जैसे खिलाड़ी ऑडिशन देते हैं. टीम प्रबंधन को यह सभी ऑडिशन बकवास लगते हैं और एक बार फिर टीम प्रबंधन अपने पुराने एडमिन को कॉल लगाते नजर आते हैं. इस वीडियो के साथ राजस्थान रॉयल्स ने लिखा है, 'एक फेक ऑडिशन के बिना यह प्रैंक अधूरा था.'






क्या था पूरा मामला?
राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को संजू सैमसन की एक तस्वीर पोस्ट की गई थी. इस तस्वीर में संजू को झूमके पहने दिखाया गया था. इस तस्वीर के साथ 'क्या खूब लगते हो' कैप्शन दिया गया था. संजू सैमसन इस पर भड़क गए थे. संजू सैमसन ने इस पोस्ट के रिप्लाई में लिखा था, 'यह सब चीजें दोस्त करे तो सब ठीक होता है लेकिन टीम को प्रोफेशनल रहना चाहिए'.






संजू की इस पोस्ट के बाद राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट टीम को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था. इसमें लिखा गया था, 'आज के घटनाक्रम को देखते हुए हम अपनी सोशल मीडिया टीम और उसकी अप्रोच में बदलाव करेंगे. मैनेजमेंट अपनी डिजिटस रणनीति का फिर से विश्लेषण करेगा और जल्द ही एक नई टीम को नियुक्त किया जाएगा.'






हालांकि इसके बाद भी राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से कुछ मजाकिया ट्वीट पोस्ट किए गए. एक वीडियो में दिखाया गया कि ट्विटर एडमिन किस तरह खुद की नौकरी बचाने के लिए टीम के खिलाड़ियों और मैनजमेंट के पास पहुंचता है. इस दौरान उसे खिलाड़ियों से प्रबंधन से बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब मिलते हैं. 






आखिर में एडमिन ने फिल्म 'हेरा-फेरी' के एक सीन का फोटो पोस्ट कर लिखा है, 'हैलो एडमिन बोल रहा हूं, गुडनाइट'






यह भी पढ़ें..


टेस्ट में बेस्ट हैं स्टीव स्मिथ, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से निकले आगे


IPL में सुपर-डुपर हिट रहे हैं ये पांच खिलाड़ी, इस बार नहीं आएंगे नजर