इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुरुवार को लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ (LSG) और चेन्नई (CSK) की टीमें इस सीजन में अपना एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं. खास बात यह है कि दोनों ही नए कप्तान के साथ खेल रही हैं. लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में है, तो चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस सीजन का सातवां मुकाबला होगा और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. चलिए जान लेते हैं कि यह पिछले मुकाबले में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा था.
चेन्नई को केकेआर के हाथों मिली थी हार
इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही थी. कोलकाता के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली थी. धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था. निर्धारित 20 ओवर में टीम 5 विकेट खोकर केवल 131 रन बना पाई थी. इसके जवाब में कोलकाता की टीम ने यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. चेन्नई को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की दरकार है.
लखनऊ को गुजरात से मिली थी हार
लखनऊ की टीम का भी पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा और उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम का टॉप ऑर्डर पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा और दीपक हुड्डा व आयुष बडोनी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. जबकि इस मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली.
पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी दोनों टीमें
चेन्नई और लखनऊ की टीमें जब ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, तब दोनों की कोशिश टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतने पर होंगी. दोनों ही टीमों के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जीत दर्ज करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जबकि गेंदबाजों पर भी काफी दारोमदार रहेगा.
यह भी पढ़ेंः RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल