चोटिल ऑल राउंडर मिशेल मार्श अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे और भारत में अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया जारी रखेंगे जबकि वह पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर की सीरीज से बाहर हो गए हैं.


दिल्ली ने पिछले महीने आईपीएल नीलामी में इस 30 साल के खिलाड़ी को साढ़े छह करोड़ रूपये में खरीदा था. वह रविवार को क्षेत्ररक्षण ड्रिल के दौरान कूल्हे में चोट लगा बैठे थे. इसके कारण वह मंगलवार को लाहौर में पहले वनडे में भी नहीं खेल पाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन से जीत दर्ज की थी.


मार्श अब फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट के मार्गदर्शन में चोट से उबरने की प्रक्रिया जारी रखेंगे. फरहार्ट 2020 आईपीएल सत्र से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘मार्श दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ने के लिये भारत जायेंगे जहां वह पृथकवास पूरा करेंगे और पूर्व ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मौजूदा फिजियो पैट फरवार्ट उनकी चोट से उबरने की प्रक्रिया का ध्यान रखेंगे. ’’


मार्श ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेलने से निराश हूं लेकिन अगले दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दोबारा जुड़ने के लिये प्रयासरत हूं.’’ पहले मार्श को दिल्ली के शुरूआती तीन मैच में नहीं खेलना था क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज का हिस्सा थे.


अगर मार्श के अब तक के प्रदर्शन के देखें तो वह प्रभावी रहा है. ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्श ने आईपीएल में अच्छी परफॉर्म किया है. उन्होंने 21 मुकाबलों में 20 विकेट झटके हैं और इसके साथ-साथ 225 रन बनाए भी बनाए हैं. उन्होंने 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 885 रन बनाए हैं. इसके साथ 15 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें : RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल


RCB vs KKR: आज के मैच में अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली समेत ये 3 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड