आईपीएल 2022 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन यहां फैंस को सांसे थाम देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल में गुरुवार शाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होगा. एक तरफ चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार है और अब तक चार बार चैंपियन बन चुकी है. जबकि दूसरी तरफ लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल में शामिल हुई है. सीजन के पहले मुकाबले में दोनों टीमों को हार मिली और अब नए जोश के साथ खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.


चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत और कमजोरी


चेन्नई में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज हैं. रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायुडू जैसे शानदार खिलाड़ी टीम को मजबूत बनाते हैं. इसके अलावा रविंद्र जडेजा और मोईन अली जैसे ऑलराउंडर टीम की ताकत हैं. हालांकि चेन्नई के पास तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे की गेंदबाजी में पिछले मैच में धार नजर नहीं आई.


लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत और कमजोरी


लखनऊ की टीम में भी कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले मैच में टॉप आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था. कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस और मनीष पांडे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं. यह सभी बल्लेबाज पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे लेकिन राहत की बात यह है कि दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी जैसे युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. लखनऊ की गेंदबाजी चेन्नई की अपेक्षा मजबूत नजर आ रही है. क्रुणाल पंड्या, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दुशमंता चमीरा को मैच जीतने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आज लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन


KKR के हाथों से यहां फिसला मैच, एक छोर पर इकट्ठे हो गए थे हर्षल और कार्तिक, रन आउट नहीं कर पाए उमेश यादव