CSK Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का शुरू होने में अब सिर्फ कुछ घंटो का वक्त रह गया है. आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कल यानी शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. जानिए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे करेंगे ओपनिंग


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, सलामी जोड़ी की बात करें तो इस मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और पिछले सीज़न के स्टार रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर रॉबिन उथप्पा के खेलने की उम्मीद है. 


ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर 


मोईन अली के ना रहने से मिडिल ऑर्डर चेन्नई के नए कप्तान रविंद्र जडेजा के लिए चिंता का विषय है. हालांकि, जडेजा भी इस बार ऊपरी क्रम में खेल सकते हैं. हाल ही में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की थी. चार नंबर पर अंबाती रायडू और पांच नंबर पर रविंद्र जडेजा के खेलने की उम्मीद है. इसके बाद एमएस धोनी, शिवम दुबे और ड्वेन ब्रावो खेलते दिखेंगे.


गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर और एडम मिल्ने रहेंगे. वहीं उनका साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे देंगे. इस सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी काफी संतुलित दिख रही है. हालांकि, टीम के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर की कमी जरूर खलेगी.


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर और एडम मिल्ने.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: वेंकटेश अय्यर के साथ यह भारतीय दिग्गज करेगा ओपनिंग, CSK के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन