KKR Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का शुरू होने में अब सिर्फ कुछ घंटो का वक्त रह गया है. आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कल यानी शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. जानिए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर करेंगे ओपनिंग !


आरोन फिंच अभी उपबल्ध नहीं हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वेंकटेश अय्यर के साथ भारत की सीनियर बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर का खेलना तय है. अय्यर हाल ही में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में भी तीन नंबर पर ही खेले थे. 


पैट कमिंस भी नहीं हैं उपलब्ध


मिडिल ऑर्डर में नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स और सुनील नारेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ रहेंगे. वहीं गेंदबाजी विभाग की बात करें तो स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारेन रहेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी टिम साउथी, उमेश यादव और शिवम मावी के कंधो पर रह सकती है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउथी, उमेश यादव और शिवम मावी. 


केकेआर का फुल स्क्वाड 


आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान और उमेश यादव.


यह भी पढ़ेंः 


गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी में गहराई की कमी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताई कमियां