IPL में आज दो नई टीमों का डेब्यू होगा. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आज शाम 07.30 बजे एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों ही टीमें अपने डेब्यू मैच में जीत दर्ज कर IPL अभियान की जोरदार शुरुआत करना चाहेगी. दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला है, इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम मैच में हावी रहेगी. हालांकि इन टीमों की स्क्वॉड देखकर इनकी ताकत और कमजोरी का एनालिसिस जरूर किया जा सकता है. यहां पढ़ें, दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी..


गुजरात टाइटंस की ताकत: इस टीम की ताकत इनका बॉलिंग लाइन-अप है. इस टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं. तेज गेंदबाजी मे इनके पास मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ जैसे गेंदबाज हैं तो स्पिन बॉलिंग में राशिद खान जैसा दिग्गज गेंदबाज है. इनके अलावा हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और राहुल तेवतिया जैसे ऑलराउंडर्स भी हैं, जो IPL में लगातार विकेट लेते रहे हैं.


गुजरात टाइटंस की कमजोरी: टाइटंस की बल्लेबाजी में गहराई की कमी नजर आती है. टीम के पास शुभमन गिल और मैथ्यू वेड के रूप में एक सलामी जोड़ी तो है लेकिन इसके बाद ही टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाजों की कमी नजर आती है. विजय शंकर, डेविड मिलर के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है. हार्दिक पांड्या अभी-अभी चोट से उबरे हैं, उन्होंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है. राहुल तेवतिया अच्छे हिटर हैं लेकिन हर मैच में उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती.


लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत: लखनऊ सुपर जायंट्स का बल्लेबाजी का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है. केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के रूप में सलामी जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकती है. फिर मनीष पांडे और दीपक हुडा जैसे खिलाड़ी भी हैं, जो बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं. लखनऊ के पास और भी मजबूत बल्लेबाज हैं लेकिन वे इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं.  


लखनऊ सुपर जायंट्स की कमजोरी: लखनऊ के पास कई बड़े नाम हैं लेकिन वह अभी उपलब्ध नहीं हैं. इनमें मार्कस स्टोनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स शामिल हैं. ये खिलाड़ी फिलहाल अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा हैं, इसलिए IPL के पहले हफ्ते में यह उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी लखनऊ की गेंदबाजी आक्रमण को प्रभावित करेगी. लखनऊ के पास इस मैच के लिए आवेश खान, दुष्मंथा चमिरा और रवि बिश्नोई जैसे अच्छे युवा गेंदबाज हैं लेकिन टीम को चौथे और पांचवे गेंदबाज के लिए क्रुणाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम जैसे ऑलराउंडर्स से काम चलाना पड़ेगा. 


गुजरात टाइटंस की स्क्वाड: हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्‍मद शमी, रहमानउल्‍लाह गुरबाज, लोकी फर्ग्‍यूसन, अभिनव सदरंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्‍स, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अलजारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्‍यू वेड, वरुण एरॉन और बी साई सुदर्शन.


लखनऊ की स्क्वाड: केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, मनन वोहरा और एविन लुईस, मार्कस स्टोयनिस, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, दुष्मंता चमीरा, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शाहबाज नदीम, आवेश खान और मयंक यादव.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े


IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड