आईपीएल 15 में क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा है. ये पहली बार है, जब क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या अलग-अलग टीम से खेल रहे हैं. दोनों ही भाइयों ने मुंबई इंडियंस (MI) के साथ अपना करियर शुरू किया था. इसी कड़ी में क्रुणाल ने हार्दिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


क्रुणाल ने जब पूछा गया कि क्या वो अपने भाई हार्दिक को मिस करते हैं, तो उन्होंने नहीं में जवाब दिया. 


'ये मेरे लिए IPL का पहला सीजन हैं'


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद क्रुणाल पांड्या ने कहा कि जब आप जीत हासिल करते हैं और आप इसमें योगदान देते हैं तो अच्छा लगता हैं. मुझे मेरी टीम पसंद हैं. मैंने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा किया था. वहां मेरी कुछ अच्छी यादें हैं. मुझे लगता है कि ये मेरे लिए आईपीएल का पहला सीजन हैं. ये उत्साह मैं अपने खेल और हर अभ्यास सत्र में बनाए रखता हूं. 


'नहीं कर रहे हैं हार्दिक को मिस'


हार्दिक की कमी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हार्दिक की कमी महसूस नहीं होती है. वहीं, टीम के गेम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम जिस तरह की क्रिकेट खेल हैं, उसे देख कर ख़ुशी होती है. हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि हम किस तरह से और ज्यादा बेहतर कर सकते हैं. हम अभी भी अपने खेल में सुधार करना चाहते हैं. 


अपने खेल को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,'मैंने अपने एक्शन पर काम किया है, ताकि मुझे ज्यादा टर्न और उछाल मिल सके. मैं अपने खेल को और ज्यादा बेहतर करना चाहता हूं. 


यह भी पढ़ें..


IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स


Women's World Cup Final 2022: पत्नी ने जड़ा शतक तो यूं प्रोत्साहित करते नजर आए मिचेल स्टार्क, देखें वीडियो