आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की हार के साथ शुरुआत हुई है. टीम ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कायरन पोलार्ड कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन पोलार्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उनके छक्के से एक बस का कांच टूट गया. 


मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पोलार्ड प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पोलार्ड ने एक छक्का जड़ा और गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंच गई. स्टेडियम के बाहर ही टीम की बस खड़ी थी, जिस पर गेंद जाकर लगी. मुंबई ने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.


अगर पोलार्ड के आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने आईपीएल में अब तक 179 मैच खेले हैं. इस दौरान पोलार्ड ने 3271 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 16 अर्धशतक जड़े हैं. इसके साथ-साथ वे 65 विकेट भी ले चुके हैं. पोलार्ड का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है.






यह भी पढ़ें : IPL 2022: KKR को बेस्ट टीम बनाएंगे कप्तान श्रेयस अय्यर, इस पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी


IPL 2022: डेथ ओवर्स के 'बादशाह' हैं महेंद्र सिंह धोनी, माही के ये रिकॉर्ड्स तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं होगा आसान