Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Final IPL 2022: आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान के बल्लेबाज ने जोस बटलर ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं. जबकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. इन तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर इस सीजन में 1700 से ज्यादा रन बनाए हैं. फाइनल मैच का रुख इन तीनों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा.


राजस्थान ने इस सीजन के दूसरे क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस मैच में बटलर ने शतक जड़ा था. वे इस सीजन में 4 शतक लगा चुके हैं. राजस्थान फाइनल मैच में गुजरात को टक्कर देगी. उसके पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ-साथ अच्छी बॉलिंग यूनिट भी है. अगर बटलर फाइनल में चल गए तो राजस्थान के लिए जीत आसान हो जाएगी. उनकी बैटिंग फाइनल के नतीजे को प्रभावी करेगी.


हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई. वह पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी. पांड्या ने इस सीजन में 453 रन बनाए हैं. जबकि मिलर ने 449 रन बनाए हैं. इनके साथ-साथ शुभमन गिल ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. शुभमन ने 438 रन बनाए हैं. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन फाइनल मैच को प्रभावित करेगा. लिहाजा गुजरात के लिए इनका अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होगा.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: RCB की हार पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अगले साल...


IPL 2022: मां थी बीमार फिर भी नहीं टूटा हौसला, आग उगलती गेंदबाजी से राजस्थान को दिलाया फाइनल का टिकट