Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 40वें मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने एक और रोमांचक जीत दर्ज कर ली है.  196 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने राहुल और राशिद की तूफानी पारी की दम पर इस मैच में जीत हासिल कर ली. ये गुजरात की सातवीं जीत है. इससे पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. 


राहुल और राशिद ने दिलाई जीत


196 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की. गिल और साहा ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. इस दौरान खतरनाक होती इस साझेदारी को उमरान मलिक ने तोड़ा. उन्होंने गिल को 22 रन पर आउट किया. उनके आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक भी कुछ ख़ास नही कर सके और 10 रन बना कर आउट हो गए. 


दो विकेट गिरने के बाद साहा ने एक छोर को संभाले रखा. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी बनाया. चौथे विकेट के लिए साहा और मिलर ने 37 रन की साझेदारी की. खतरनाक होती इस साझेदारी को भी उमरान मलिक ने ही तोड़ा. उन्होंने साहा को 68 रन पर क्लीन बोल्ड किया. तीन विकेट गिरने के बाद राहुल तेवतिया और मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि मिलर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 17 रन बना कर उमरान मलिक का शिकार बने.


इसके बाद अभिनव भी उमरान मलिक की ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद राशिद और राहुल ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. राहुल ने मात्र 21 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. जबकि राशिद ने 11 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाज़ के जादू की वजह से गुजरात को इस सीजन में एक और रोमांचक जीत मिल गई.  हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने इस मैच में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. 


अभिषेक और मारक्रम ने खेली शानदार पारी 


अभिषेक शर्मा (65) और एडेन मार्करम (56) की धुआंधार पारी की बदौलत आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस  को 196 रनों का लक्ष्य दिया. हैरादबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 195 रन बनाए। टीम की ओर से अभिषेक और मार्करम ने 61 गेंदों में 96 रनों की शानदार साझेदारी की. गुजरात की ओर से मोम्महद शमी ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिया.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने कहा- खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आराम की जरूरत


फुटबॉल टीम को चीयर करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, फैंस बोले- पहले खुद तो एक मैच जीत लो