Mitchell Marsh Return: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आगामी मैच से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के स्टार खिलाड़ी मिशेल मार्श (Michelle Marsh) और टिम सेफर्ट एक बार फिर से ट्रेनिग कैंप से जुड़ गए हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी कोरोना का शिकार हो गए थे. अब मिशेल मार्श और टिम सेफर्ट एक बार फिर से दिल्ली की टीम का हिस्सा बन गए हैं.


दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन दोनों खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है. फ्रैंचाइजी ने कहा है कि ये दोनों ही खिलाड़ी एक बार फिर से कैंप से जुड़ने के लिए तैयार हैं. 






बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन रहने को कहा गया था. हालांकि मार्श की हालात ज्यादा ख़राब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. ऐसे में अब उनकी वापसी से दिल्ली की टीम को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. 


आईपीएल में दिल्ली का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को अभी तक सिर्फ तीन ही मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम अभी पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है. ऐसे में मार्श की वापसी के बाद दिल्ली की टीम को जरुर मजबूती मिलेगी. 


वॉटसन ने भी खिलाड़ियों को दी है सलाह 


दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपनी टीम से टूर्नामेंट के दूसरे भाग में पूरे 40 ओवरों तक अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ खेलने का आग्रह किया है,


वॉटसन ने कहा, 'हमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरे 40 ओवरों तक लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. हम जानते हैं कि हम ऐसा कर सकते हैं. इसलिए, निश्चित रूप से सबसे रोमांचक बात यह है कि ऐसा करने के लिए हमारी टीम में अविश्वसनीय प्रतिभाएं हैं. हमें बस इसका पालन करना है और अगले सात मैचों में एक साथ मिलकर बेहतरीन क्रिकेट खेलना है.'


(इनपुट: एजेंसी)


ये भी पढ़ें-


GT vs SRH: शुभमन गिल के लिए मुश्किल बढ़ा सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आंकड़े दे रहे गवाही


IPL 2022: टीम इंडिया में वापसी का मौका गंवा रहा है राजस्थान रॉयल्स का दिग्गज खिलाड़ी, इयान बिशप ने किया दावा