IPL 2022 Award Winners List: अपना पहला IPL खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) रविवार रात को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) को सात विकेट से हराकर चैंपियन बनी. गुजरात ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को महज 130 रन पर रोका और फिर बाद में आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. IPL चैंपियन बनने के बाद काफी देर तक गुजरात के खिलाड़ी मैदान पर जीत का जश्न मनाते रहे.


इसके बाद बारी आई अवॉर्ड सेरेमनी की, जिसमें इस विजेता टीम (IPL 2022 Winner) को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली. इसी के साथ इस सीजन की अलग-अलग कैटगरी में बेस्ट रहे खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए. किसे क्या अवॉर्ड मिला और कितनी प्राइज मनी दी गई? यह पूरी जानकारी यहां पढ़ें..



  • चैंपियन- गुजरात टाइटंस (20 करोड़)

  • रनर अप- राजस्थान रॉयल्स (12.5 करोड़)

  • मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- जोस बटलर (10 लाख)

  • ऑरेंज कैप विनर- जोस बटलर (10 लाख)

  • पर्पल कैप विनर- युजवेंद्र चहल (10 लाख)

  • कैच ऑफ दी सीजन- एविन लुईस (10 लाख)

  • सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)

  • सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी- लॉकी फर्ग्यूसन (10 लाख)

  • पावरप्ले में सबसे बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)

  • गेम चेंजर अवॉर्ड- जोस बटलर (10 लाख)

  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ दी सीजन- दिनेश कार्तिक (टाटा पंच)

  • सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)

  • इमर्जिंग प्लेयर- उमरान मलिक (10 लाख)


यह भी पढ़ें-


RR vs GT Final: ऑरेंज कैप मिलने के बाद जोस बटलर का भावुक बयान, कही ये बात


IPL 2022: फाइनल मुकाबला हारने के बाद निराश दिखे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, बताया-कहां हो गई टीम से चूक