IPL 2022 Final: गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से हराकर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. वहीं, इस सीजन में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का 2008 के बाद दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. हालांकि इस मैच हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टीम की तारीफ की है. उनका मानना है कि उनकी टीम ने सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. 


'ये हमारे लिए खास था'


इस सीजन को लेकर बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि ये सीजन उनकी पूरी टीम के लिए ख़ास था. पिछले दो से तीन सीजन उमरे लिए मुश्किल गए थे. ऐसे में हम खुश हैं कि हमने उन्हें कुछ ख़ुशी के पल दिए हैं. मुझे मेरी टीम पर गर्व है. हमारे पास अच्छे युवा खिलाड़ी और अच्छे सीनियर भी हैं. 


हार के कारणों को लेकर उन्होंने आगे कहा कि ये एक ऑफ डे था हमारे लिए, मुझे मेरी टीम पर गर्व है. नीलामी के दौरान टीम चयन की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि हम नीलमी के दौरान ही अच्छे गेंदबाज़ चाहते थे क्योंकि वही आप को टूर्नामेंट जिताते हैं. 


अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सीजन में मैंने अच्छा किया है. मैं अपनी छोटी-छोटी पारियों से खुश हूं. इसके अलावा उन्होंने गुजरात की टीम को जीत की भी बधाई दी. 


बता दे कि टीम में मेंटर कुमार संगकारा ने भी खिलाड़ियों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि टीम और खिलाड़ी पूरे सीजन में ध्यान लगा रहे थे और उन्होंने अच्छा किया है. ये एक यादगार पल रहा है. 


यह भी पढ़ें : GT vs RR Final: ट्रेंट बोल्ट के जाल में फंसे मैथ्यू वेड ने आसानी से गंवाया विकेट, देखें कैचे दे बैठे कैच


IPL 2022 Final: लॉकी फर्ग्यूसन ने उमरान मलिक की 157 की स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ा, फेंकी आईपीएल की सबसे तेज गेंद