IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2022 के मेगा ऑक्शन में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. बीसीसीआई ने 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन कराने का फैसला किया है. कुल 1214 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. आईपीएल में इस बार दो और नई टीमें शामिल की गई हैं, जिसके बाद खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ के लिए फ्रैंचाइजी में होड़ देखने को मिल सकती है. देखने वाली बात होगी इस बार कौन सबसे कीमती खिलाड़ी बनता है. पिछले साल ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस इतिहास रचते हुए 16.25 करोड़ में बिके थे. उन्होंने रॉजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. वहीं, इस साल के ऑक्शन में एक से बढ़कर दिग्गज खिलाड़ी होंगे और उम्मीद की जा रही है कि उनकी बोली 20 करोड़ से ज्यादा की भी लग सकती है. 


डेविड वॉर्नर- ऑस्ट्रेलिया का ये सलामी बल्लेबाज मौजूदा दौर के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पांचवें नंबर पर हैं. वार्नर को कप्तानी का भी अनुभव है. उनके नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा की थी. 


हालांकि सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. वॉर्नर को खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी में होड़ मचनी तय है. ऑक्शन में वह 20 करोड़ रुपये का स्लैब पार कर सकते हैं. 


मिचेल मार्श- ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंडर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाता है. टी20 में तो वो लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि मार्श को अपने पाले में करने के लिए फ्रैंचाइजी को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. वह 20 करोड़ से ज्यादा में भी बिक सकते हैं. 


पैट कमिंस- पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान है. वह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं. टी20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. आईपीएल 2020 में केकेआर ने उन्हें 15.50 करोड़ में खरीदा था. हालांकि फ्रैंचाइजी ने उन्हें 2021 में रिलीज कर दिया. कमिंस इस बार अगर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकते हैं तो हैरानी नहीं होगी. 


क्विंटन डिकॉक- दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने समय-समय पर बताया है कि क्यों सीमित ओवर के क्रिकेट में वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक शॉट हैं. डिकॉक ने हाल में टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तीसरे मैच में शतक जड़ा था. इस पारी के बाद आईपीएल के ऑक्शन में उनकी वैल्यू बढ़नी तय है. डिकॉक की कीपिंग भी कमाल की है. उन्होंने वनडे सीरीज में ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर को स्टंप करके इसे साबित भी किया. 


ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. बोल्ट पिछले दो सीजन में मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनपर कई फ्रैंचाइजी की नजर होगी. उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रैंचाइजी को मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. 


ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022: इन दो विदेशी खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात! ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधियों को कर देते हैं पस्त


Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा! इन दो दिग्गजों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता