आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. उनकी जगह एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया गया है. वुड को लखनऊ ने इस सीजन के लिए 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन वे इस सीजन से ठीक पहले ही चोटिल हो गए. लिहाजा उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा. फ्रेंचाईजी ने वुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को उनकी जगह टीम में शामिल किया है.


इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान चोटिल हो गई थे. उनकी कोहनी में चोट लगी थी, जिसके बाद वे रिकवरी नहीं कर पाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स को उम्मीद थी कि वे इस सीजन से पहले ठीक हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ऐसे में टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टाय को टीम में शामिल किया है. टाय इससे पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं. वे पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं.


एंड्रयू टाय ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47 विकेट झटके हैं. जबकि 7 वनडे मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टाय ने 27 आईपीएल मैचों में 40 विकेट झटके हैं. वे इस सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. उन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है.










यह भी पढ़ें : IPL 2022: दीपक चाहर इस सीजन में खेलेंगे या नहीं? चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया बड़ा अपडेट


IPL 2022: कोलकाता को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे ये दो धाकड़ खिलाड़ी, जानें वजह