Rishabh Pant Record Delhi Capitals IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. पंत ने दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच  खेले गए मैच में यह मुकाम हासिल किया. उनकी टीम दिल्ली ने इस मैच में राजस्थान को 8 विकेट से हराया. मैच के दौरान मिशेल मार्श के आउट होने के बाद पंत ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के ओवर में दो छक्के जड़े, जिसमें वह चार गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.


उन्होंने 154 टी20 मैचों में 33.09 के औसत और 146.55 के स्ट्राइक रेट से 4004 रन पूरे किए, जिसमें दो शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. इससे पहले, मार्श ने 62 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. वार्नर 41 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी हुई. वहीं, दिल्ली ने आठ विकेट से मैच में जीत दर्ज की.


पंत ने मैच के बाद कहा, "खिलाड़ियों ने मैच में अच्छा खेला और मेरा मानना है कि क्रिकेट में सुधार के लिए हमेशा जगह होती है. इस तरह के विकेटों पर रन बनाने की थोड़ी समस्या जरूर होती है, लेकिन खिलाड़ियों को अपना मनोबल नहीं तोड़ना चाहिए. मुझे खुशी है कि हमने पहले गेंदबाजी की. मुझे लगा कि इस पिच पर 140-160 का स्कोर अच्छा था, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया."


पंत ने कहा था कि दिल्ली को सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कमी खल रही है, जो बुखार की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली ने इस जीत के साथ 12 अंक प्राप्त कर लिए हैं, जो पांचवें स्थान पर मौजूद है. टीम अब सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखेगी.


फ्रैंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए पंत को बधाई दी है. टीम ने लिखा, "पंत को टी20 लीग में 4000 रन पूरे करने के लिए बधाई."






यह भी पढ़ें : IPL 2022: खास रणनीति के तहत नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे अश्विन, बताया क्या था राजस्थान रॉयल्स का प्लान


CSK vs MI: रोहित शर्मा के लिए अब तक 'काल' साबित हुए हैं ये गेंदबाज, चेन्नई के खिलाफ फिर से लग सकता है झटका