Mitchell Marsh: IPL में बुधवार रात को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थे. इस मुकाबले में राजस्थान को 8 विकेट से शिकस्त झेलना पड़ी. राजस्थान की इस हार में दिल्ली के बल्लेबाज मिचेल मार्श की खास भूमिका रही. वह 62 गेंद पर 89 रन की पारी खेलकर मैच को राजस्थान की पहुंच से दूर ले गए. हालांकि राजस्थान के पास मार्श को जल्दी पवेलियन भेजने का एक सुनहरा मौका था जिसे टीम ने गंवा दिया.


दरअसल, दिल्ली की पारी के तीसरे ही ओवर में मिचेल मार्श साफ तौर पर एलबीडब्लू आउट थे. ट्रेंट बोल्ट की एक यॉर्कर सीधे मार्श के पैड से टकराई थी. बोल्ट ने इस पर एलबीडब्लू की अपील भी की लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. कुछ पल के लिए लगा कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इस पर रिव्यू लेंगे लेकिन संजू सैमसन को लगा कि गेंद बल्ले का किनारा ले चुकी थी, इसलिए उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. बाद में रिप्ले में नजर आया कि गेंद बल्ले से टकराने के पहले ही पैड पर लग चुकी थी. हॉक आई के जरिए दिखाई दिया कि गेंद सीधे स्टम्प की ओर जा रही थी. ऐसे में अगर यह रिव्यू लिया जाता तो मार्श को महज तीन रन पर ही पवेलियन लौटना पड़ता.


राजस्थान को यह रिव्यू नहीं लेना भारी पड़ा और मार्श ने बाद में ताबड़तोड़ 89 रन बनाकर दिल्ली को आसान जीत दिला दी. अगर यह रिव्यू ले लिया जाता तो निश्चित तौर पर राजस्थान के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर मैच का नतीजा पलट सकते थे.


राजस्थान को नहीं मिला किस्मत का साथ
इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस विकेट पर बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल नजर आ रही थी. ऐसे में लग रहा था कि राजस्थान 160 का यह स्कोर डिफेंड कर लेगी. राजस्थान के गेंदबाजों ने शुरुआत भी दमदार की थी. दिल्ली के बल्लेबाज शुरुआती तीन ओवर में महज 5 रन बना पाए थे, जबकि उनका एक विकेट भी गिर चुका था. लेकिन इसके बाद मार्श के एलबीडब्लू का रिव्यू नहीं लेना, कुछ कैच ड्रॉ़प होना और चहल की गेंद स्टम्प पर लगने के बावजूद गिल्लियां नहीं गिरने के चलते राजस्थान को बदकिस्मती से यह मैच गंवाना पड़ा.


यह भी पढ़ें..


EPL: मैनचेस्टर सिटी से खेलेगा बोरसिया डॉर्टमंड का यह स्टार खिलाड़ी, 2400 करोड़ तक हो सकती है ट्रांसफर की कीमत


IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की चोट गंभीर, IPL के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर