IPL 14: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. पिछले सीजन के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर जोफ्रा आर्चर का इस साल आईपीएल में खेलना तय नहीं है. जोफ्रा आर्चर फिलहाल हाथ की सर्जरी करवाने के बाद इंग्लैंड में अपने घर में आराम कर रहे हैं. लेकिन आर्चर चाहकर भी आईपीएल से दूर नहीं रह पा रहे हैं.


जोफ्रा आर्चर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जोफ्रा आर्चर बेड पर आराम कर रहे हैं. इसके साथ ही आर्चर अपने टीवी पर आईपीएल का पुराना मैच देख रहे हैं. यह मैच चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच का मैच है. इतना ही नहीं शेयर की गई तस्वीर में टॉम कर्रन के साथ आर्चर क्रीज पर मौजूद हैं.



चोट की वजह से इंग्लैंड में हैं जोफ्रा आर्चर


इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ना था. लेकिन टी20 सीरीज के दौरान ही आर्चर की कोहनी की चोट गंभीर हो गई और उन्हें वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया गया.


इसके अलावा जोफ्रा आर्चर हाथ की एक पुरानी चोट से भी जूझ रहे थे. ईसीबी की मेडिकल टीम ने आर्चर को इस चोट से उबरने के लिए सर्जरी की सलाह दी. पिछले हफ्ते आर्चर के हाथ की सर्जरी सफल रही.


लेकिन आर्चर आईपीएल के इस सीजन में खेल पाएंगे या नहीं इस पर सवालिया निशान बना हुआ है. ईसीबी जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर पूरी नज़र बनाए हुए हैं. ईसीबी पहले ही साफ कर चुका है कि इस साल होने वाली एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप की वजह से आर्चर की फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.


बावजूद इसके ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं मीड सीजन के बाद आर्चर राजस्थान रॉयल्स से साथ जुड़ सकते हैं.


IPL 14: मुंबई में मैचों के आयोजन पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया है यह बड़ा बयान