IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने देविदत्त पडिकल का हेल्थ अपडेट जारी किया है. आरसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक पडिकल फिलहाल अपने घर में क्वारंटीन हैं. शनिवार को देवदत्त पडिकल के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी.


आरसीबी ने कहा कि देवदत्त पडिकल 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से ही पडिकल में अपने घर में क्वारंटीन हैं. पडिकल हालांकि टीम कैंप के साथ दोबारा कब जुड़ेंगे इस पर आरसीबी ने कोई अपडेट जारी नहीं किया.


आरसीबी की मुश्किलें बढ़ीं


एक बात साफ है कि देवदत्त पडिकल आरसीबी के लिए टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. बायो बबल में एंट्री करने के लिए पडिकल की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आना जरूरी है. इतना ही नहीं बायो बबल में एंट्री के बाद भी पडिकल को 7 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा.


पडिकल के नहीं खेलने की स्थिति में कप्तान विराट कोहली को नए साथ के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालना होगा. पडिकल ने पिछले सीजन में डेब्यू किया था और 15 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 473 रन बनाए थे.


पडिकल के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी शुरुआती मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है. अक्षर पटेल भी कुछ दिन पहले कोरना वायरस का शिकार हो गए थे.


इन दोनों खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद आईपीएल तय समय से ही शुरू होगा. आईपीएल के आयोजकों का कहना है कि कोरोना वायरस के निपटने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है.


IPL 2021: क्या दिल्ली कैपिटल्स में है खिताब जीतने का दम? टीम की ओर से हुआ है यह दावा